एएसपी ने किया नानपारा श्रावस्ती बार्डर का भ्रमण चौकी गिरन्ट,बदला का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 May, 2020 12:10
- 1867

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
एएसपी ने किया नानपारा श्रावस्ती बार्डर का भ्रमण चौकी गिरन्ट,बदला का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विशाल अवस्थी
श्रावस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे द्वारा जनपद के क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा ले रहे हैं।वही शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे ने नानपारा श्रावस्ती बॉर्डर इमिलिया करनपुर , मनवारिया बोझा, गिरन्ट, तथा बदला कस्बा में लॉक डाउन का अनुपालन कराया।
इस बीच चौकी गिरन्ट व बदला का निरीक्षण किया और अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे ने मास्क,ग्लब्स पहनने तथा लॉक डाउन का पूर्णतः पालन कराने के निर्देश दिए। और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया।
Comments