तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ली स्कूटी सवार युवक की जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 January, 2026 08:23
- 113

रिपोर्ट मोहम्मद आकील..... 🗞🗞🗞
तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ली स्कूटी सवार युवक की जान
दर्दनाक हादसा: पारा इलाके में तेज रफ्तार का कहर, युवक की मौत।
पुलिस की कार्रवाई: चालक गिरफ्तार, ई-रिक्शा कब्जे में लिया गया।
लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंसखेड़ा स्थित सिंधी कॉलोनी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही ने एक होनहार युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, हरदोई जनपद के शाहाबाद निवासी 20 वर्षीय सचिन, पुत्र सुरेंद्र शर्मा, अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक ई-रिक्शा चालक वाहन को बेहद तेज गति और लापरवाही से चला रहा था, जिसके कारण वह संतुलन खो बैठा और स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल सचिन को तत्काल उपचार के लिए लोक बंधु अस्पताल भिजवाया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा और उसके चालक को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने और जीवन को संकट में डालने से संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। कानून के अनुसार, सार्वजनिक मार्ग पर उतावलेपन या उपेक्षापूर्ण तरीके से वाहन चलाकर किसी की मृत्यु का कारण बनना एक गंभीर संज्ञेय अपराध है, जिसमें आरोपी को कठोर कारावास और जुर्माने का सामना करना पड़ता है। फिलहाल पुलिस परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

Comments