नगराम क्षेत्र के शिवा किसान प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड को इफको द्वारा नहीं मिली डीएपी खाद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 November, 2022 03:36
- 769

PPN NEWS
लखनऊ।
नगराम क्षेत्र के शिवा किसान प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड को इफको द्वारा नहीं मिली डीएपी खाद
नगराम लखनऊ ,नगराम के शिवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी को इफको द्वारा नहीं मिली डीएपी खाद ,सोसाइटी पर रजिस्टर्ड है 1000 सदस्य, केंद्र संचालक ने सुनाई आपबीती ,केंद्र संचालक लगा रहा प्रशासन से खाद दिलाने की गुहार, देखा जाए तो रवि की फसल की बुआई के लिए किसान सोसाइटी के चक्कर लगा रहा है ।
फिर भी वह निराश होकर खाली हाथ लौट रहा है। इसी क्रम में नगराम के छतौनी में स्थित शिवा किसान प्रोड्यूसर कंपनी में 1000 सदस्य रजिस्टर्ड है संस्था के संचालक ने बताया कि इफको को लाखों रुपया आरटीजीएस करने के बाद भी लंबे समय से इंतजार के बाद खाद नहीं प्राप्त हुई है ।
ऐसे में किसानों की बुवाई प्रभावित हो रही है। इफको संचालक ने बताया कि अधिकारियों से बात किए जाने पर झूठा आश्वासन मिलता है ।अभी तक खाद नहीं उपलब्ध कराई गई है।

Comments