शिवरात्रि पर बोल बम के जयकारों से गूंजा गुरु शुक्राचार्य का पटना मंदिर

शिवरात्रि पर बोल बम के जयकारों से गूंजा गुरु शुक्राचार्य का पटना मंदिर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शिवरात्रि पर बोल बम के जयकारों से गूंजा गुरु शुक्राचार्य का पटना मंदिर


शाहजहाँपुर। तहसील कलान क्षेत्र के पटना देवकली मंदिर में कोरोनाकाल के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, महाशिवरात्रि का पर्व है। जहाँ पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखनें को मिला है। कलान तहसील स्थित देवकली गुरु शुक्राचार्य की पावन तपोभूमि पटना मंदिर हर हर महादेव के जयकारों के साथ गूंज उठा। भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए लोग खूब पूजा व दान करते दिखाई दिए। वहीं पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। भीड़भाड़ ना हो और लोगों को आने जाने में परेशानियां ना उठानी पड़े। विगत दो वर्षों से कोविड-19 के संकट के चलते शिवभक्तों ने घरों में शिव आराधना की थी। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण में कमी देखते हुए प्रशासन सभी तीर्थ स्थलों के कपाट खुलवा दिया है। जिससे भारी भीड़ देखने को मिली, बताया जा रहा है कि पटना देवकली स्थित बने प्राचीन शिव मंदिर पर गुरु शुक्राचार्य ने लगभग 8 वर्ष इसी मंदिर पर तपस्या की थी। इस मंदिर पर साल में दो बार मेला लगता है। बताया जा रहा है कि गुरु शुक्राचार्य ने अपने हाथों से इसी मंदिर में आठ अंश के शिवलिंग की स्थापना की थी। यह बहुत ही पौराणिक मंदिर है यहां हर श्रद्धालु की मांगी हुई मुराद पूरी होती है। सबसे खास बात है इस प्राचीन मंदिर में, शिव के उपासक लंकापति रावण ने भी यहां आकर कई बार पूजा-अर्चना की थी । गुरु वृहस्पति के पुत्र कक्ष ने इसी शिव मंदिर पर आकर गुरु शुक्राचार्य से संजीवनी विद्या अध्ययन की थी। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *