शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई जुम्मे की नमाज, मोहनलालगंज पुलिस का अलर्ट जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 June, 2022 06:04
- 2358

PPN NEWS
शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई जुम्मे की नमाज, मोहनलालगंज पुलिस का अलर्ट जारी
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई हिंसा को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही मोहनलालगंज पुलिस अलर्ट मोड पर रही। मोहनलालगंज प्रशासन द्वारा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के अनुसार समूचे क्षेत्र में जुम्मे की नमाज के दौरान या उसके बाद कोई भी हिंसा या प्रदर्शन कहीं नहीं हुआ है। माहौल पूरी तरह शांति पूर्ण बना हुआ है। सभी संवेदनशील इलाकों की गली और छतों पर निगरानी रखी गई।
सभी धर्म गुरुओं में भाईचारा और सामाजिक एकता बनी हुई है। वहीं मोहनलालगंज कस्बा चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कोई उपद्रव न हो, इसके लिए प्रशासन ने पूरे मोहनलालगंज इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर रखा था।
साथ ही जगह-जगह निगरानी रखी जा रही थी। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। फिलहाल नमाजियों द्वारा शांति पूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज अता कर सामाजिक माहौल कायम रखा गया है।

Comments