शर्मनाक..राष्ट्रीय ध्वज को किया आग के हवाले
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 June, 2020 10:09
- 4201
prakash prabhaw news
लखनऊ
शर्मनाक..राष्ट्रीय ध्वज को किया आग के हवाले
दिनांक :- 21/06/2020
राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में चार युवकों ने राष्ट्र के प्रतीक तिरंगे झंडे को जला दिया। आरोपियों की इस करतूत को देखकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपी उल्टा उनसे अभद्रता पर उतारू हो गए। जिसके बाद ही स्थानीय लोगों ने इनका विरोध करते हुए स्थानीय थाने पहुंचकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने देश द्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को आग के हवाले कर दिया। राजधानी लखनऊ के थाना बाज़ार खाला के अंतर्गत टिकैतरॉय तालाब में यह घटना देखने को मिली है। आरोप है कि रविवार की देर शाम चार युवकों ने देश के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को ही जला डाला। रविकांत का कहना है कि वह रोज की तरह साइकिलिंग कर रहे थे तभी उनकी नज़र पड़ी तो उन्होंने फ़ौरन आरोपियों की हरकत पर उन्हें रोकना चाहा लेकिन चार की संख्या में मौजूद आरोपी उनसे उल्टा अभद्रता पर उतारू हो गये। भीड़ बढ़ता देख 3 आरोपी भागने में सफल रहे, वहीं भीड़ के हाथ मौके पर एक आरोपी लगा। लोगों ने आरोपी की पिटाई करते हुए पुलिस को सौप दिया। फ़िलहाल बाज़ार खाला पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी राहगीर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज़ की। पुलिस ने इस सम्बंध में एक आरोपी को पकड़े जाने की बात कही वही बाकि आरोपी फ़िलहाल फ़रार बताये जा रहे है।
Comments