बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट शिरोमडी अकालीदल से किया पंजाब में गठबंधन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 June, 2021 22:41
- 775

ppn news
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट शिरोमडी अकालीदल से किया पंजाब में गठबंधन।
पंजाब में आज शिरोमडी अकाली दल और और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन या एक नया राजनीतिक वह सामाजिक पहल है जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहू प्रतीक्षित विकास प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरुआत करेगा इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबका कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों युवाओं, व महिलाओं आदि पर पड़ रही है जिस से मुक्ति पाने के लिए अपने इस गठबंधन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी।
साथ ही पंजाब की समस्त जनता से पुरजोर अपील है कि वह अकाली दल व बी एस पी के बीच आज हुए इस ऐतिहासिक गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यहां सन 2022 के प्रारंभ में ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में इस गठबंधन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाय।

Comments