शारजहां से लखनऊ आए एक हाज़ी यात्री ने हिंदुस्तान की जमीन को चूमा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 May, 2020 09:38
- 2876

Prakash Prabhaw News
लखनऊ, 09/05/2020
शारजहां से लखनऊ आए एक यात्री ने हिंदुस्तान की जमीन को चूमा
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 9 बजकर 6 मिनट पर शारजाह से 182 यात्रियों को लेकर लखनऊ आई है फ्लाइट यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इन्तिजाम किए गए थे वही चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से भारत आई फ्लाइट में 182 यात्री अपने देश वापस लौटे है। वही उन 182 यात्री में से एक यात्री अपने देश वापस लौटे हाजी साजिद ने कुछ यूं हिंदुस्तान की ज़मीन को चूमा। किसी शायर ने क्या खूब कहा है की वतन की मोहब्बत ईमान की निशानी है, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते है।
Comments