श्री कृष्ण लोधी के समक्ष कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

श्री कृष्ण लोधी के समक्ष कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

PPN NEWS

श्री कृष्ण लोधी के समक्ष कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता 


भाजपा का सदस्यता अभियान जारी


लखनऊ।


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत लागू की जा रही जनहित की योजनाओं और सीएम योगी की साफ सुथरी कार्यशैली से प्रेरित होकर जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के समक्ष कई  पार्टियों के तमाम लोगों ने अपनी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


भारतीय जनता पार्टी जिला लखनऊ के जिला मीडिया प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन भारतीय जनता पार्टी जिला लखनऊ कार्यालय में काफी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी कार्यालय में कार्यरत राहुल यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी में काफी संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सबके साथ सबका विकास के सूत्र को लेकर कार्य कर रही है।


ऐसा कोई अन्य पार्टी नहीं करती सभी को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए जिला अध्यक्ष ने योगी और मोदी के कार्यों की तारीफ की। इस मौके पर श्याम यादव, दया यादव, अंकुश यादव, प्रदीप यादव, प्रवेश यादव, निर्मल यादव, मोनू यादव, दिनेश यादव तथा नीरज यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *