शाहजहांपुर डीएम का ट्रांसफर, नए डीएम होंगे उमेश प्रताप सिंह

शाहजहांपुर डीएम का ट्रांसफर, नए डीएम होंगे  उमेश प्रताप सिंह

शाहजहांपुर डीएम का ट्रांसफर, नए डीएम होंगे  उमेश प्रताप सिंह

शाहजहांपुर। शासन ने विधानसभा चुनाव के पहले यूपी के पांच डीएम और 13 आइएएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें शाहजहांपुर के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। शाहजहांपुर के मौजूदा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को बलिया का डीएम बनाया गया है। उनके स्थान पर उमेश प्रताप सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है। वे वर्तमान में भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद का दायितव निभा रहे थे। शाहजहांपुर के मौजूदा डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने यहां पर 19 जुलाई 2019 को कार्यभार ग्रहण किया था।

अब स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं को मिलेगी बेहतर इलाज की सुविधा, जानिए क्या कर रहा स्वास्थ्य विभाग

करीब ढाई वर्ष के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली को लेकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह काफी सुर्खियों में रहे। शाहजहांपुर के नए डीएम उमेश प्रताप सिंह बरेली में नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ही उनका बलिया जनपद के लिए तबादला कर दिया गया था। वे राज्य एवं शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक रहे। वर्तमान में भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद का दायितव निभा रहे प्रोन्नत आइएएस उमेश प्रताप सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है। मूलरूप से प्रतापगढ़ स्थित बहुचरा गांव के निवासी उमेश प्रताप सिंह पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह गुरुवार दस बजे दफ्तर आए। स्थानांतरण का संदेश मिलते ही वह कैंप कार्यालय के लिए प्रस्थान कर गए।

उदय वीर सिह शाहजहांपुर 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *