SBI बैंक शाखा महमूदाबाद में मनाया गया 65वां स्थापन दिवस।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 July, 2020 22:57
- 2150

SBI बैंक शाखा महमूदाबाद में मनाया गया 65वां स्थापन दिवस।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद रोड पर SBI बैंक शाखा महमूदाबाद सीतापुर में बैंक शाखा प्रबंधक रवींद्र वर्मा ने SBI ग्राहकों को बैंक के इतिहास के बारे में बताया। तथा प्रत्येक ग्राहकों को मिठाई वितरितकर SBI शाखा महमूदाबाद में स्थापना दिवस का केक भी काटा गया ।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक रविंदर वर्मा, अशोक पाल फील्ड ऑफिसर ,दानिश हाशमी , धीरेंद्र यादव , अनिरुद्ध कुमार वर्मा , प्रियंका मैडम , राहुल कुमार, सी पी सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारीगणो सहित खाता धारक भी मौजूद रहकर SBI बैंक शाखा महमूदाबाद में स्थापना दिवस को मनाया।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments