स्वजनों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 June, 2021 05:30
- 1368

स्वजनों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खागा गया दत्त मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में धर्म समपरिवर्तन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खखरेडू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पुरमई गाँव से एक समधर्म परिवर्तन कर्ता विजय सोनकर पुत्र जगमोहन सोनकर निवासी पुरमई को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस टीम ने एक हिंदी में लिखित कुरान की किताब, लकड़ी का स्टैण्ड व मुसलमानी टोपी भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित दिल्ली शहर में रहकर ड्राइवरी का कार्य करता था। जिसने बीते दो वर्ष पूर्व अपने एक शहरी रामपुर निवासी मुस्लिम साथी सलीम की बातों में प्रभावित होकर मुस्लिम धर्म अपनाया था।
आरोपित अपने स्वजनों के ऊपर जिनमें पिता जगमोहन, माँ रानी देवी, बहन जानकी समेत पत्नी पूनम देवी के ऊपर मुस्लिम धर्म अपनाने का लगातार दबाव बना रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments