सड़क दुर्घटना में चालक सहित दो की मौत,दो घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 08:16
- 1899

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/05/2020
सड़क दुर्घटना में चालक सहित दो की मौत,दो घायल
अनियंत्रित TUV 300 कार चरवाहा को रौंदते हुई गड्ढे पलटी, दो की मौत, दो घायल रिफर
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के पास अनियंत्रित TUV 300 कार सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को रौंदने के बाद गहरे गड्ढे में पलट गई है। कार पलटने से कार में सवार एक व्यक्ति सहित दो की मौत हो गई है। कार सवार दो अन्य व्यक्तियो को गंभीर चोटें आई हैं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और हादसे में मृतक लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है कार सवार फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और इलाहाबाद इलाज कराने गए थे जहां से वापस लौटते वक्त कार दुर्घटना हो गई।
घटनाक्रम के मुताबिक फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के निवासी इजराइल हसन पुत्र जियाउल हसन दो अन्य लोगों के साथ कार से इलाज कराने इलाहाबाद गए थे इलाज कराने के बाद इजराइल हसन वापस लौट रहे थे जैसे ही कार सवार कोखराज थाना क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के पास पहुंचे की इसी थाना क्षेत्र के पन्नोई निवासी शिवदानी पुत्र साहबदीन सड़क किनारे से जा रहे थे। सड़क किनारे जा रहे शिवदानी को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया जिससे शिवदनी की मौके पर मौत हो गई इस हादसे के बाद कार चालक अनियंत्रित हो गया और कार गहरे गड्ढे में पलट गई कार के पलटते ही कोहराम मच गया और कार पलट जाने से इजरायल हसन की भी मौके पर मौत हो गई है। कार सवार मतलूब अली और परवेज अहमद घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रिफर कर दिया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments