सड़क पर इंसान एवं जानवर के लिए काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 February, 2022 20:13
- 716

सड़क पर इंसान एवं जानवर के लिए काल बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर चालक बेखौफ होकर ओवरलोड वाहनों को बिना किसी रोकटोक के दौड़ा रहे हैं। नो इंट्री वाले क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से भारी व ओवरलोड वाहन चल रहे हैं, यातायात नियमों का सड़कों पर खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाई तो दूर धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहनों को रोका तक नहीं जा रहा है। इन वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी पुलिस, परिवहन, खनन और वाणिज्यकर विभाग की है। लेकिन इन विभागों की लापरवाही के चलते दिन के समय भी मिट्टी रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राले, गन्ने के ट्रक और ट्राला समेत अन्य ओवरलोड वाहन बेखौफ गुजरते हैं। ओवरलोड वाहनों से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। दूसरी तरफ
ओवरलोड वाहनों से एक तरफ सड़कें बनकर तैयार होती हैं, दूसरी तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं।ओवरलोड वाहन दौड़ने के कारण सड़कों की हालत भी खस्ता होती जा रही है। ओवरलोड वाहन से सड़कों पर अधिक भीड़ रहती है, रोजाना ओवरलोड वाहनों के चलते छात्रों के सिर पर भी खतरा मंडराता रहता है। शासन द्वारा सड़क पर सुरक्षित सफर के तमाम प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर चल रहे भारी वाहन हादसों को दावत दे रहे हैं। ओवरलोड होने से भूसा भरे ट्रैक्टर ट्राली ट्रक बिजली के तारों को छूकर निकलते हैं। हादसा होते-होते टल जाता है, गन्ना सीजन में ट्रकों में ऊंचाई तक भरे गन्ने के वाहन विद्युत लाइनों से एकदम छूकर गुजर जाते हैं। ऐसे में ओवरलोड वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन लापरवाह और अंजान बना हुआ है। लगातार हादसे होने के बाद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे है।
Comments