साधन सहकारी समिति असलम नगर गढ़ा में वितरित की गई डीएपी खाद
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 November, 2022 22:17
- 2072

PPN NEWS
साधन सहकारी समिति असलम नगर गढ़ा में वितरित की गई डीएपी खाद
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम लखनऊ, नगराम क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों में एक तरफ जहां पर खाद की किल्लत है। वहीं पर ग्राम असलम नगर में स्थित साधन सहकारी समिति गढा में समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा द्वारा कुशल नेतृत्व का कार्य करते हुए थाने की टीम को बुलाकर क्षेत्र के समस्त किसानों को खाद मुहैया कराई ।
खाद पाकर किसान खुश होकर घर गया एक तरफ रवि की फसल की बुवाई तेजी से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ इसको की डीएपी खाद की किल्लत है।
किसान दूरदराज खाद के लिए भटक रहा है। इसी क्रम में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा विक्रेता शिवराज सिंह सहयोगी कर्मचारियों ने मिलकर सचिव हिमांशु सिंह के आदेशानुसार सुरक्षित ढंग से किसानों को खाद वितरित कराई।
Comments