सौंदर्यकरण के लिए लाखों की लागत से बनाया गया फव्वारा अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

सौंदर्यकरण के लिए लाखों की लागत से बनाया गया फव्वारा अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

सौंदर्यकरण के लिए लाखों की लागत से बनाया गया फव्वारा अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू


शाहजहांपुर। तिलहर बाजार में सामान लेने जाएंगे तो आपके मन को अच्छा करने के लिए फव्वारे आपका स्वागत करेंगे, नगर को सुंदर बनाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए लगाकर फव्वारे का निर्माण कराया गया। पर स्थानीय लोगों की माने साथ ही साथ फव्वारे की बाउंड्री के अंदर गंदगी को देखकर प्रतीत होता है, कि फव्वारा कभी चलाया ही नहीं जाता, फव्वारे को सरकार द्वारा बहुत अच्छी तकनीक से बनाया गया। पर फव्वारा विभागीय लोगों की लापरवाही के चलते चलाया नहीं जाता है। आलम यह है, सौंदर्यकरण के लिए बनाया गया फव्वारा खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। फव्वारा में बाउंड्री होने की वजह से बरसात का पानी तथा कूड़ा-कचरा फव्वार के अंदर जमा हो जाता है। जिसके चलते पानी से कूड़ा कचरा के सड़ने से दुर्गंध निकलने लगती है। जिससे बाजार गए लोगों एवं आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी होती है। नगर पालिका के कर्मचारी जिम्मेदार लोग सम्बन्धित अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *