स्टोर ऑन व्हील शोरूम का हुआ उद्घाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 June, 2020 23:35
- 2262

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
28.06.2020
Report, Izhar Ahmad
स्टोर ऑन व्हील शोरूम का हुआ उद्घाटन
वैश्विक महामारी कोरना को देखते हुए आज लखनऊ में स्टोर ऑन व्हील शोरूम का उद्घाटन हुआ ।
इस शोरूम की खासियत है कि यह एक चलता फिरता शोरूम है, जहां पर ग्राहकों के लिए होम अप्लायंसेज की सुविधा उनके द्वार तक मिलेगी ।
कंपनी को यह इन्नोवेटिव आइडिया कोविड-19 के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए मिला।
आजकल सभी व्यक्ति कोविड 19 से बचाव कर रहा है, इसलिए बहुत से व्यक्ति शोरूम जाने से कतरा रहे हैं, इसको देखते हुए ही कंपनी ने स्टोर ऑन व्हील शोरूम का उद्घाटन किया ।
सीधे-साधे शब्दों में कह ले तो या एक बहुत बड़ा वाहन है जिसमें होम अप्लायंसेज के सारे सामान भरे हुए हैं ।
यह स्टोर ऑन व्हील एक चलती फिरती शोरूम है।
इसके के अंदर एक बार में 1 या ज्यादा ज्यादा 2 कस्टमर ही जा सकते हैं ।
इतना ही नहीं 24 घंटे में कंपनी इस शोरूम को चार बार सेनीटाइज कराती है।
कंपनी ने इस शोरूम से सामान खरीदने वालों को लिए 50000 का कोविड-19 इंश्योरेंस का प्लान बनाया हुआ है।
Comments