सांसद के यूथ फाउंडेशन की द्वारा बैठक में 1200 पेड़ों का वृक्षारोपण के लिए लिया संकल्प
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 June, 2020 22:51
- 2838

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
सांसद के यूथ फाउंडेशन की द्वारा बैठक में 1200 पेड़ों का वृक्षारोपण के लिए लिया संकल्प
प्रतापगढ़। संगम यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विश्वनाथ गंज के प्रत्येक ग्राम सभा में वृक्षारोपण का लिए संकल्प। साथ ही यही बात बताई की 10 पेड़ एक पुत्र के समान होता है। बैठक में आज विश्वनाथगंज में युवा कल्याण विभाग प्रतापगढ़ के D. O तथा अजय क्रांतिकारी (ग्रीन मैन ) तथा प्रतापगढ़ के सांसद के विश्वनाथगंज विधानसभा के प्रतिनिधि व संगम यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष लोकेश गुप्ता जी के साथ पूरे खरगराय में एक बैठक में प्रत्येक ग्रामसभा में 1200 पेड़ो का लिया गया संकल्प।
इस संकल्प में संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता जी ने अपने फाउंडेशन व्यापार तथा युवा प्रकोष्ठ दोनों को सहयोग करने का आदेश दिया। इस अवसर संगम यूथ फाउंडेशन पुरेबसवान ग्रामसभा अध्यक्ष अंशू पाण्डेय , जेठवारा संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष उमेश मोदनवाल , महामंत्री ज्ञान प्रकाश मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments