सर्जिकल सेवा संस्थान के संचालक ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दी सप्रेम भेंट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 May, 2020 23:16
- 2642

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
सर्जिकल सेवा संस्थान के संचालक ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दी सप्रेम भेंट
नगराम लखनऊ। नगर पंचायत नगराम के कटरा वार्ड के सर्जिकल सेवा संस्थान के संचालक ने नगराम थाने के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सप्रेम भेंट देखकर उत्साहित किया डॉ आशीष कुमार वर्मा ने थाना नगराम के समस्त स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 100 मास्क 76 पीस आधा किलो ग्लूकोन डी 20 सैनिटाइजर और तापमापी स्कैनर यंत्र देकर सम्मानित किया थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने समाज सेवक डॉ आशीष कुमार वर्मा के इस सराहनीय कार्य का आभार व्यक्त किया और बताया इस महामारी में बहुत से एन जी ओ समाज सेवा में सराहनीय योगदान कर रहे हैं जो बहुत अच्छा कार्य है नगराम क्षेत्र में ऐसे कई एनजीओ समाज सेवा में अच्छा कार्य कर रहे हैं सर्जिकल सेवा संस्थान कटरा नगराम के संचालक डॉ आशीष कुमार वर्मा के साथ समाज सेवक महेंद्र कुमार वर्मा पूर्व प्रधान व एडवोकेट कटरा नगराम सभासद रमेश चौरसिया समाज सेवक जय कीर्ति वर्मा समाज सेवक मोनू जायसवाल समाज सेवक सुनील मणि मौजूद थे थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने समाज सेवकों से आग्रह किया की नगर पंचायत नगराम में जनता को कोरोना बीमारी से बचाव के तरीके बताएं और उनसे सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें अपने आसपास साफ सफाई रखें जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराएं जिससे इस लॉक डाउन मे कोई गरीब भूखा पेट ना सोए।
Comments