सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ बी.फार्मा के छात्रों का कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 July, 2023 10:55
- 361

PPN NEWS
सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ बी.फार्मा के छात्रों का कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ के B.pharma के 4 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो गया है। प्लेसमेंट सेल की तरफ से किए गए प्लेसमेंट ड्राइव में *Nurtureplus Biotech pvt.Ltd.* में 10 में 4 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। इनमें B.pharma के स्टूडेंट्स शामिल हैं।विद्यार्थियों का चयन कई चरणों में किया गया। चुने गए छात्रों में सुधीर, हर्षित, किशन, सुहैल अहमद शामिल हैं।
छात्रों ने खुशी जाहिर करते कहा 'चयनित होने पर हमें जीवन की पहली सफलता मिल गई है और आगे भी हम इसी दिशा में नए कीर्तिमान कायम करेंगे।'छात्रों के चयन में प्रिंसिपल के कार्यभार के साथ साथ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर श्री रोहित सिंह, ने कहा है कि कई अध्यापकों का भी इस प्रक्रिया में बड़ा योगदान रहा, जिन्होनें विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया।
श्री सिंह ने Nurtureplus Biotech pvt.Ltd. कम्पनियों में चयनित छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त की और साथ ही इसके पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया।
उन्होंने बताया कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर शोध हो रहे हैं। इसलिए फार्मेसी के विद्यार्थियों के पास भविष्य में कई अवसर आएंगे और देश विदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ेंगी।
Comments