फिर दिखा लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का मानवीय और दयावान चेहरा..
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 9 November, 2022 13:04
- 1042

फिर दिखा लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का मानवीय और दयावान चेहरा..
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
आज के आडम्बर से भरी भागती दौड़ती जीवन शैली में जहाँ लोग अक्सर गरीब असहायों-जरूरतमंदों को देख अपना मुंह मोड़ लेते हैं उनकी मदद करने से कतराते हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस के वो जवान जिन्होंने देश की रक्षा और सेवा करने की कसमें खायी हैं वे अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होते। ऐसा एक बार नहीं बल्कि हजारों लाखों बार देखा गया है। जिसे कोई हाथ नहीं लगाता है उसे पुलिस ही हाथ लगाती है कोरोना काल उसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसने हर किसी को जीवन की सच्चाई का आईना दिखाया। वहीं पुलिस के जवान हैं कि चाहे दिन हो या रात चौबीसों घण्टे बिना थके समाज के हर वर्ग की समस्या को हल करने तत्पर रहतें हैं। हम बात कर रहें है लखनऊ कमिश्नरेट की बेहतरीन पुलिसिंग की, जबसे पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर का दायित्व सम्भाला है लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिसिंग में अपने कार्य को लेकर एक अलग सा सेवाभाव, उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है। जिससे न सिर्फ अपराधों पर अंकुश लगाने सफलता मिल रही है बल्कि समाजिक कार्यो में भी कमिश्नरेट पुलिस बढ़ चढ़कर अपना दायित्व निभा रही है।
लखनऊ पुलिस का कुछ ऐसा ही मानवीय चेहरा मंगलवार की दोपहर को पूर्वी जोन के पीजीआई थाने के अन्तर्गत आने वाली तेलीबाग चौकी पुलिस के द्वारा दिखाई दिया जहाँ चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ी है इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मरणासन्न अवस्था में बेसुध पड़ी महिला को हिला डुलाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं। यह देखकर उन्होंने राहत की सांस ली और वृद्ध महिला को किसी तरह सहारा देकर उठाकर बिठाया और उसको प्यार से सहला कर मानवता भरे स्वर में उसके बारे में जानने की कोशिश की और पास में खड़े नारियल के ठेले से नारियल कटवाकर सिप से उसे नारियल पानी पिलाया। इस बीच चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव के इस मानवता भरे कृत्य को देखकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने चौकी प्रभारी की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं इस बाबत चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त महिला मानसिक विक्षिप्त है। जो कहीं से भटक कर आ गई थी और तेलीबाग आशियाना मार्ग पर भूख प्यास से तड़प कर बेसुध होकर सड़क पर गिरी पड़ी थी। जिसको मरणासन्न हालत में पड़ी देख लोगों ने मृत अवस्था में महिला के पड़े होने की सूचना मिली थी उक्त सूचना पर मौके पर देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं जिसे सड़क से सहारा देकर सुरक्षित स्थान पर बिठाया गया और नारियल पानी पिलाकर उसे पुनः चैतन्य अवस्था में लाया गया। मृत्यु की सूचना गलत पाई गई।
Comments