सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री के मुख से राम वनवास की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री के मुख से राम वनवास की कथा सुन  भाव विभोर  हुए श्रद्धालु

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री के मुख से राम वनवास की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु



शाहजहांपुर। कलान क्षेत्र के गांव गुदौरा दाउदपुर मंदिर मे सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री ने राम वनवास की कथा सुनाई कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री ने कहा राजा दशरथ अपने मंत्रियों से राम का राजतिलक करने की सलाह करते है।

श्रीराम के राजतिलक की सूचना पर अयोध्या में खूब खुशी मनाई जाती है।मंथरा के कहने पर कैकेयी राजा दशरथ से श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगती है।श्रीराम के राजतिलक की सूचना पर अयोध्या नगरी में उत्सव मनाया जाता है।

मंथरा कैकेयी को बताती है,कि राम के राजा बनने पर भरत दास बन जाएगा, मंथरा कैकेयी से राजा दशरथ से दो वरदान मांगने के लिए कहती है। और मंथरा के कहने पर कैकेयी कोप भवन में चली जाती है। राजा दशरथ महल में पहुंचते हैं और रानी को समझाने का प्रयास करते है। कैकेयी दशक से भरत को अयोध्या का राजा और राम को 14 वर्ष का वनवास का वर मांगती है। कैकेयी के वचन सुनकर राजा दशरथ जमीन पर गिर पड़ते हैं।

पिता के वचनों को पूरा करने के लिए भगवान श्रीराम वनवास जाना स्वीकार कर लेते है और माता कौशल्या से वन जाने की अनुमति मांगते हैं। श्रीराम के साथ सीता और लक्ष्मण वन की ओर प्रस्थान करते हैं। दशरथ के मंत्री सुमन वीर राम के साथ जाते है, परंतु राम रात में सुमंत को सोता हुआ छोड़कर पंचवटी की ओर प्रस्थान करते हैं।

बीच-बीच में सुपरस्टार गोल्डी शास्त्री ने चुटकुले सुनाए और लोगों की फरमाइश पूरी की सपा नेता प्रदीप कुमार यादव,सचिन यादव कोटेदार, शेखर यादव, मुकेश यादव रेसर, निराला सूरज कुमार,बलराम सिंह, रामनारायन एस.के यादव, धीरपाल यादव उदय प्रताप सिंह (धावक) आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *