मुरादाबाद संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में गरीब व असहाय लोगों को दिया गया ज़रूरत का सामान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 April, 2020 17:57
- 3054

Prakash Prabhaw News
मुरादाबाद संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में गरीब व असहाय लोगों को दिया गया ज़रूरत का सामान
रिपोर्ट, आलम वारसी
पूरे भारतवर्ष में कोरोना की वजह से लोक डाउन चल रहा है जिस कारण गरीब एवं असहाय लोगों को जीवन यापन में परेशानी हो रही है। इन सभी परिवारों को संत निरंकारी मंडल की ओर से लगातार राशन वितरण किया जा रहा है यह वितरण लोकडाउन के शरुआती समय से ही चल रहा है ओर निरंतर लोकडाउन तक ऐसे ही चलता रहेगा। अब तक संत निरंकारी मंडल द्वारा शहर के अनेकों मोहल्लो में अपने सेक्टर इंचार्ज द्वारा राशन वितरण किया गया ।
सन्त निरंकारी द्वारा अब तक 815 परिवारों को कच्चा राशन वितरण किया गया है। जिसमें आटा चावल चीनी पत्ती तेल हल्दी मिर्च नमक आलू प्याज एवं सब्जियां वितरण की गई।
वही सन्त निरंकारी के स्वयं सेवक विक्रम सिंह ने बताया यह कार्यक्रम संत निरंकारी मंडल ब्रांच मुरादाबाद के संयोजक श्री मंशाराम निरंकारी के आदेशानुसार किया गया आज यह राशन 115 परिवारों को वितरीत किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी पूरा पालन किया गया है यह राशन बांग्ला गांव, चक्कर की मिलक, खुशहालपुर ,चाऊ की बस्ती, हनुमान नगर,पीतल बस्ती, विकासनगर, लाइनपार, हरथला इत्यादि जगह बांटा गया एवं ऐसे ही निरंतर यह सेवा चलती रहेगी जिसमें सेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रताप जी,जयप्रकाश जी ,संजय जी ,वीर सिंह जी ,मास्टर मनोज जी ,गजराम सिंह जी, दौलतराम जी, दिनेश जी हरगोविंद लाल जी ,हेमलता जी, सभी सेवादारो ने अपना पूरा सहयोग दिया ।
Comments