संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा मेदनीगंज के इंटरमीडिएट छात्र / छात्राओं का C. B.S E.बोर्ड के परिणाम में दबदबा।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 July, 2020 10:46
- 1418

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा मेदनीगंज के इंटरमीडिएट छात्र / छात्राओं का C. B.S E.बोर्ड के परिणाम में दबदबा।
सृति यादव (P C M) वर्ग में -96.2%पाकर जनपद प्रतापगढ़ में प्रथम स्थान।
गीतिका खंडेलवाल - 96% वाणिज्य वर्ग व
अभिन्न श्याम द्विवेदी - 94.8% कला वर्ग में अंक प्राप्त किए ।
सांसद प्रतापगढ़ मा. संगमलाल गुप्ता व संगम इंटरनेशनल स्कूल के सचिव संगम यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता ने समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिए।
इस दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक/ शिक्षकाओं ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिए।संगमइंटरनेशनलस्कूल
Comments