समाज सेवक संदीप शुक्ला ने नगराम में किया दवा का छिड़काव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 April, 2020 03:22
- 4265

Prakash Prabhaw News
समाज सेवक संदीप शुक्ला ने नगराम में किया दवा का छिड़काव
नगराम लखनऊ। नगराम नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला वार्ड में रहने वाले समाज सेवक संदीप शुक्ला ने कोरोना जन सेवा समिति संस्था के तत्वाधान में नगराम के कई वार्ड में दवा छिड़क कर गलियों को सैनिटाइज किया संदीप शुक्ला लगातार कई दिनों से गरीबों की मदद के लिए तत्पर हैंं संदीप शुक्ला ने नगराम के जरूरतमंदों को राशन व खाना खिलाया मास्क और ग्लव्स वितरित किए और गरीबों के घर घर राशन भी पहुंचाया और यह भी बताया जरूरतमंदों को चिन्हित कर राशन वितरण करेंगे कोरोना जैसी महामारी में सब को सतर्क रहने की अपील की घर में रहने की अपील की।

Comments