समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निपटाए 95 मामले

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निपटाए 95 मामले

PPN NEWS

रिपोर्ट - प्रशान्त सिंह

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने दो लेखपालों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए अन्य  60  शिकायती पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए 366 में  95 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया ।

मोहनलालगंज तहसील सभागार में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने किसानों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए  दो लेखपालो की भूमिका की जांच कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए  अन्य 60 शिकायती पत्रों की जांच के निर्देश दिए, उत्तरावा ग्राम पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि आपूर्ति निरीक्षक एवं प्रधान ने मिलकरअपात्रों के नाम अंतोदय कार्ड जारी करवा दिए इसकी विभाग  जांच की मांग करते हुए अन्य पंचायत में भी धांधली  होने की शंका व्यक्त करते हुए जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहां की अपात्रों को चयनित कर राशन घोटाला किया जा रहा है। 

राम सुमिरन कोरियानी गोसाईगंज ने शिकायत दर्ज कराई की भूमि गाटा संख्या 416 चांद सराय मेड से सटा है जिसमें 144 फीट लंबा चक मार्ग है इसके निर्माण होने से पूर्व कई बार प्रार्थना पत्र दिया कि फसल से पहले रास्ता बनाई जा सके लेकिन जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही उचित नहीं समझी फसल लगने के बाद विपक्षी छाया वर्मा पत्नी राजेंद्र सिंह, प्रधान प्रमोद कुमार चांद सराय मेरी खड़ी फसल बर्बाद करने पर आमादा है उस खेत से मिट्टी निकालने का प्रयास किया जा रहा है,  जबकि किसान ने मांग की है कि फसल तैयार होने के बाद ही खेत से मिट्टी निकाली जाए नहीं तो परिवार के भरण पोषण के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा, बार एसोसिएशन के महामंत्री अधिवक्ता राम लखन यादव ने भसडा लिंग मार्ग के किनारे खड़े जंगली बबूल एवं झाड़ी को कटवाने की मांग करते हुए कहा कि सड़क के किनारे लगे जंगली झाड़ी को काटकर सफाई करने की आवश्यकता है जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों के बीच हो गए स्कूली बच्चों एवं वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दर्जनों शिकायत दर्ज कराने के बाद भी प्रशासनिक  अमले पर कोई फर्क नहीं पड़ता ।

रामकुमार पुत्र तुला जमालपुर ददुरी ने शिकायत दर्ज कराई कि बीते डेढ़ वर्ष से वृद्धावस्था पेंशन नहीं आ रही है जिसे जारी किया जाए। सुखलाल पुत्र लक्ष्मण चंदी खेड़ा मजरा बिरसिंहपुर ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 900 जो अभिलेखों में मेरे नाम दर्ज है जिसे संक्रमणीय भूमिधर दर्ज करने के लिए लेखपाल रुपयों की मांग करते आ रहे हैं।

मोहम्मद शमीम निगोहा ने शिकायत दर्ज कराई की गाटा संख्या 1545 क निजी भूमि है उसके बगल चक मार्ग पड़ा है दबंगों ने अपने-अपने खेत में चक मार्ग का रास्ता अपने  खेतों में मिला लिया है जिससे कृषि कार्य करने के लिए अपने खेतों में ट्रैक्टर आदि  ले जाना मुश्किल हो गया है चक मार्ग खुलवाने की मांग की है।

जिलाधिकारी विशाख  जी  अय्यर ने दो लेखपालों की भूमिका के जांच के आदेश उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला को दिया  है कि दोनों लेखपालों की भूमिका की जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाए तथा दोनों के क्षेत्र में बदलाव किया जाए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, एसीपी रजनीश वर्मा सहित अनेकों  विभागीय अधिकारी मौजूद थे  कुल 366 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 95 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *