समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने की विकास कार्यों पर चर्चा

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने की विकास कार्यों पर चर्चा

PPN NEWS


मनरेगा समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने की विकास कार्यों पर चर्चा 


मोहनलालगंज,लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज विकास खंड में शनिवार को अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनरेगा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में विकासखण्ड मोहनलालगंज के गाँवों मे तैनात ग्राम रोजगार सेवकों एवं तकनीकी सहायकों ने प्रतिभाग किया ।

मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक में अमृत सरोवर तालाब की प्रगति रिपोर्ट, 20 श्रमिक से अधिक पर मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना, आधार सीडिंग, जियो टैग एवं पौधरोपण कार्य में गड्ढों की खुदाई सहित आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि शासन स्तर पर श्रम उपायुक्त मनरेगा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड को प्रतिदिन 6000 मानव दिवस सृजित करना है एवं मनरेगा योजना मे अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने के उद्देश्य से मनरेगा समीक्षा बैठक आयोजित की गई है ।

साथ ही बैठक में मनरेगा योजना के तहत करवाए गए कार्यों तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा अभी तक कराए गए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की गहनता से समीक्षा की गई।

इस मौके पर मनरेगा समीक्षा बैठक मे मुख्य रूप से तकनीकी सहायकों राज किशोर शुक्ला, रामजीत पटेल, अजय कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर जितेंद्र यादव एवं ग्राम रोजगार सेवकों अंकुर शुक्ला, सुनील कुमार, अजय यादव, अवनीश कुशवाहा, विक्रम सिंह, आलोक यादव, रेशमा कुमारी सहित आदि ग्राम रोजगार सेवकों की मौजूदगी रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *