समाजसेवी खालिद परवेज का निधन, सुपुर्दे खाक

समाजसेवी खालिद परवेज का निधन, सुपुर्दे खाक


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

मोबाइल नंबर 9651 122968

समाजसेवी खालिद परवेज का निधन, सुपुर्दे खाक

शाहजहांपुर। नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज प्रबंध समिति के सदस्य व समाजसेवी खालिद परवेज हबीब खां का आज बुधवार को लखनऊ के निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया।

शहर के बहादुरगंज में रहने वाले खालिद (60) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। एक सप्ताह से उनका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज सुबह 6. 30 बजे उन्होेंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी दीबा, पुत्र फाज, पुत्री फाहेमा आदि छोड़ गए हैं। शाम पांच बजे मोहल्ले के कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया गया। उनके निधन पर कांग्रेसी नेता अशफाक उल्ला खां, तसनीम अली खां, राजा नसीम खां, अब्दुल रशीद खां, तौहीद खां, शाहिद अली, सैयद रिजवान अहमद, अजफर अली खां, मुशीर खां, अनीस खां, मुनीम खां, सईदुज्जफर, शारिब खां, मुजाहिद खां, अब्दुल नसीम खां, मुनव्वर अली, खुशहाल खां, राशिद खां, मो. अली खां, मुजम्मिल खां, परवेज खां, सैयद इसहाक जीमल आशू, सैयद नोमान आदि ने दुख व्यक्त किया है।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *