मनाया गया मुनव्वर शाह रहमत उल्लाह अलैह का सालाना उर्स

मनाया गया मुनव्वर शाह रहमत उल्लाह अलैह का सालाना उर्स

PPN NEWS


मनाया गया मुनव्वर शाह रहमत उल्लाह अलैह का सालाना उर्स


नगराम लखनऊ, कस्बा नगराम  में मनाया गया सालाना उर्स दिनांक 15 और 16 को सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर और नेहा सुल्तानी उन्नाव उपस्थित हुई

आज कस्बा नगराम में मुनव्वर शाह बाबा के दरबार में  सालाना  उर्स के अवसर पर  हिंदू मुस्लिम एकता  की प्रतीक चादर चढ़ाई गई । सैकड़ों की संख्या में लोगों ने समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया की अगुवाई में मुनव्वर शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई एवं नगराम कस्बे में अमन शांति एवं बेहतरी के लिए दुआ मांगी । जैसा कि सभी को पता है कि यह सालाना उर्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15-16 अक्टूबर को आयोजित किया गया है नगराम कस्बे के सैकड़ों की संख्या में लोग इस मेले में पहुंचकर हिंदू मुस्लिम की एकता को बढ़ाने का प्रयास करते हैं। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और नगराम के लिए एक मिसाल कायम करते हैं । इस अवसर पर कव्वाली टीम के अलावा पत्रकार सुनील मणि अरशद नगरामी  एडवोकेट दिनेश सैनी  सचिन तिवारी नीरज विश्वकर्मा अंकुर पटेल शब्बीर अहमद सुलेमान , विकास मौर्य शोएब जावेद अहमद गयास फैजान दयाशंकर मौर्य अफसर मियां वसीम अहमद निजामुद्दीन सिद्दीकी मुन्ना कश्यप बाबूलाल तिवारी शिवम श्रीवास्तव बाबूलाल सोनी मेहताब ,आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *