72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन

72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ के सहकारिता भवन में 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर तथा बड़ी संख्या में विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।


कार्यक्रम के दौरान सहकारिता आंदोलन को और मजबूत बनाने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और आम जनमानस तक सहकारी संस्थाओं के लाभ पहुँचाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सहकारी मॉडल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में सहायक है, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर रोजगार और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है।


वित्त मंत्री ने सहकारिता क्षेत्र की मजबूती को राज्य के आर्थिक ढांचे के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार सहकारी समितियों को आधुनिक तकनीक, वित्तीय सहायता और बेहतर प्रशासनिक ढाँचा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।


सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर सहकारी संस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें जुड़कर लाभान्वित हो सकें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *