इस महामारी में सफाई कर्मी भी अपनी नौकरी पे उतर रहे है खरे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 July, 2020 10:18
- 624

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 21/7/2020
रिपोर्ट - अवनीश शर्मा / ब्लॉक रिपोर्टर
इस महामारी में सफाई कर्मी भी अपनी नौकरी पे उतर रहे है खरे
कौशाम्बी मंझनपुर ब्लाक के लहना ग्राम पंचायत में इस महमरी में भी लगातार सफाई कर्मचारी भईयालाल ने अपनी जान जोखिम में डालकर प्रति दिन सफाई करते हैं इस महामारी में भइयालाल ने पूरी जिम्मेदारी से गांव की गली गली को सफाई कर अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है।
Comments