रविवार के दिन ईओ द्वारा सफाई कर्मी की लगाई गई ड्यूटी ड्यूटी के दौरान करंट लगने से सफाई कर्मी की मौत।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 June, 2020 22:04
- 2381

रविवार के दिन ईओ द्वारा सफाई कर्मी की लगाई गई ड्यूटी ड्यूटी के दौरान करंट लगने से सफाई कर्मी की मौत।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
आपको बताते चलें 14 ,6, 2020 शाहजहाँपुर पीएम हाउस पर चमन पुत्र वीरपाल ने बताया हमारा निवास गड़ी पश्चिमी कसबा कांट है हमारे भाई आकाश की ड्यूटी रविवार के दिन जबरन लगाई गई जबकि भाई इतवार के दिन छुट्टी के वजह से ड्यूटी नहीं करना चाहता था ईयो के द्वारा ग्राम रावत पुर में ड्यूटी लगाई गई थी सफाई करते समय यह नाले को कचरा एक लोहे के पाइप से निकाल रहे थे उस पाइप को निकालते निकालते पाईप को ऊपर उठा दिया ऊपर पाइप 11,000 वोल्टेज बिजली की लाइन से टकरा गया पाइप पर करंट आ जाने के कारण भाई विकास की करंट लगने से मौत हो गई ड्यूटी के दौरान मौत से परिजनों ने ईओ पर आरोप लगाते हुए 5000000 रुपिया मुआवजे की मांग की है चमन ने बताया हम चार भाई हैं बड़े रंजीत 35 विकास 30 आकाश 27 और चमन 19 अमन 16 वर्ष तीसरे नंबर के आकाश अपने पीछे तीन भाई पिता को रोते बिलखते छोड़कर चले गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
Comments