बघौली क्षेत्र के अधेड़ की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 May, 2020 03:39
- 3061

Prakash prabhaw news
बघौली क्षेत्र के अधेड़ की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
बघौली ,हरदोई :- थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बघौली के मजरा वीर निवासी शिवकुमार सिंह (उम्र 45 वर्ष) पुत्र भगवान बक्स सिंह की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार शिवकुमार सिंह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था । वह कल दोपहर दिनांक 24 मई दिन रविवार को कंपनी से दोपहर 1:20 पर खाना खाने अपने घर जा रहा था उसी समय मंगोलपुरी के सेक्टर 63 में तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मोबाइल व कंपनी का कार्ड बरामद किया । कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर से दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना उसकी कंपनी में दी । घटना की सूचना मिलते ही उस कंपनी के मैनेजर व कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कंपनी के अधिकारियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी तथा उसको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के परिवार में पत्नी मिथिलेश कुमारी के अलावा उसके 2 पुत्र गोलू और भोलू हैं । मृतक का शव आज एंबुलेंस के द्वारा उसके पैतृक गांव वीर लाया गया । शव पैतृक गांव वीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं उसकी पत्नी व बच्चों का का रो रो कर बुरा हाल है ।

Comments