आर.के. पाण्डेय को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं सहित दर्जनों संस्थाओं ने किया सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2020 20:53
- 2530

आर.के. पाण्डेय को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं सहित दर्जनों संस्थाओं ने किया सम्मानित
Report --- Devi shankar Mishra
नैनी, प्रयागराज,
01 जून 2020। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक/प्रबन्धक समाजसेवी अधिवक्ता आर.के. पाण्डेय को अंतर्राष्टीय संस्थाओं सहित दर्जनों संस्थाओं ने उनके भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य हेतु सम्मानित किया है।
जानकारी के अनुसार आर.के. पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद को यूके, यूएसए, यूएई, थाईलैंड, केन्या व भारत आदि देशों में कार्य करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था एस्ट्रो सॉल्यूशन्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत, मातृशक्ति फाउंडेशन, मां ज्वैलर्स, आल इंडिया रिपोर्टर्स एशोसिएन्स, लाइव हिन्द न्यूज, बुंदेली प्रेस क्लब, यू न्यूज लाइव, आर 24 न्यूज, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, सत्य उदय न्यूज आदि दर्जनों संस्थाओं ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि आर.के. पाण्डेय एडवोकेट अपनी संस्था परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के जरिये वर्षों से भ्रष्टाचार मुक्त भारत व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य के अभियान सफलता पूर्वक चला रहे हैं
तथा वर्तमान विश्वव्यापी कोरोना महामारी के राष्ट्रीय आपदा के समय अपने संस्था व सहयोगियों के साथ मिलकर अभी तक लगभग 7500 लोगों को खाद्यान्न वितरण कराने के साथ ही लगभग 55000 जरूरतमन्द लोगों,
गायों व बन्दरों को भोजन उपलब्ध करा चुके है एवं भीषण गर्मी में पक्षियों के अनाज व जल हेतु सैकड़ों परिण्डे भी लगवा चुके हैं।
मीडिया से वार्ता में समाजसेवी अधिवक्ता आर.के. पाण्डेय ने सम्मानित करने वाली संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सम्मान पत्र मिलने से उनकी एवं उनके संस्था की समाज व राष्ट्र के प्रति और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है
जिसे वह सकारात्मक व सक्रिय सोच के साथ पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
Comments