खनन निदेशक रौशन जैकब ने खनन अधिकारी को निलंबित किये जाने की शासन से की सिफारिश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 July, 2021 16:27
- 1618

PPN NEWS
खनन निदेशक रौशन जैकब ने खनन अधिकारी को निलंबित किये जाने की शासन से की सिफारिश
खनन निदेशक रौशन जैकब ने सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़र नगर शाहजहां पुर और बांदा के खनन अधिकारी को निलंबित किये जाने की शासन से सिफारिश की ।
रौशन जैकब ने बताया कि प्रदेश के चार खान अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गयी है।
आशीष कुमार, खान अधिकारी सहारनपुर ,डॉ रंजना सिंह, सहायक भूवैज्ञानिक /खान अधिकारी शामली/मुजप्फरनगर, श्री सुभाष सिंह ,खान अधिकारी बांदा व डॉ अभय रंजन, खान अधिकारी शाहजहांपुर के बारे में प्राप्त फीडबैक व वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त भ्रष्टाचार की रिपोर्ट के आधार पर व सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में इन अधिकारियों को निलंबित कर मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किए जाने की संस्तुति की गई है ।

Comments