आदर्श रामलीला नाटक समाज द्वारा भगवान श्रीराम का किया गया राजतिलक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 October, 2022 20:49
- 1372

PPN NEWS
आदर्श रामलीला नाटक समाज द्वारा भगवान श्रीराम का किया गया राजतिलक
संवाददाता सुनील मणि
नगराम नगर पंचायत राजा नल की नगरी में सैकड़ों वर्षो से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए
आदर्श रामलीला नाटक समाज द्वारा रावण बध के बाद राजतिलक का कार्यक्रम हुआ। भगवान श्री राम का राजतिलक हुआ। आदर्श रामलीला नाटक समाज के अनिल कुमार गुप्ता अध्यक्ष। सुनील यादव महामंत्री । सुधीर वर्मा कोषाध्यक्ष । मनोज मौर्य निर्देशक ।सुधीर कश्यप आर्टिस्ट। सरवन कश्यप और शमशेर मौर्य की सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में समस्त कार्यक्रमों को सफल संपन्न किया गया।
जिसमें राम का पात्र निभाते हुए सुनील कुमार यादव सीता का पात्र निभाते हुए सुजीत कुमार गुप्ता लक्ष्मण का प्रशांत यादव भारत का आदर्श मौर्य शत्रुघ्न का शिवम सोनी हनुमान का पात्र संजय रावण का पात्र भरत लाल चौरसिया ने निभाया नाटक समाज के कलाकारों को समाज सेवक संदीप शुक्ला द्वारा समस्त कमेटी को सम्मानित किया। गया।
इस बार नगराम नगर पंचायत में शारदीय नवरात्रि में धमाल मचा रहा। थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव की अगुवाई में कड़ी सुरक्षा के बीच में सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुए। इस बार सदियों के बाद नगर पंचायत नगराम में राजा नल की धरती पर बड़े बड़े अधिकारी उपस्थित हुए डीसीपी एसीपी सहित सभी बड़े अधिकारी मौके पर उपस्थित हुए राजतिलक का कार्यक्रम देर रात समाप्त हुआ।
Comments