नगर पंचायत नगराम की गलियों से गुजरी राम जी की बारात
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 September, 2022 22:04
- 1205

PPN NEWS
नगर पंचायत नगराम की गलियों से गुजरी राम जी की बारात
(रामजी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी )
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम नगर पंचायत में ब्राह्मण टोला में शुरू हुई मंगलवार से नवरात्रि के दिन से रामलीला के मंचन में प्रभु राम के जन्म उत्सव से लेकर अब तक राम विवाह की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है । आज बैंड बाजे और गाजे बाजे के साथ राम जी की बारात नगर पंचायत नगराम की गलियों में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची।
राम बारात में सैकड़ों भक्तों ने आनंद लिया कार्यक्रम का मंचन कर रहे आदर्श रामलीला नाटक समाज के सदस्यों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की अभी तक देखा जाए तो श्री राम जन्मोत्सव से लेकर ताड़का वध जनक की फुलवारी नारद मोह जैसी प्रस्तुतियां दिखाई जा चुकी है।
आज राम बारात के बाद कलेवा और मनमोहक प्रस्तुतियां आदर्श रामलीला नाटक समाज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मंच संचालन और मनमोहक झांकियों को भी सम्मिलित किया गया है।
देखा जाए तो नगर पंचायत नगराम में पिछले 100 वर्षों से ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया जाता है उसी की परंपरा में आदर्श रामलीला नाटक समाज के बैनर तले कार्यक्रमों को हर वर्ष दिखाया जाता है अंत में रावण वध के बाद भगवान श्री राम का राजतिलक भी होता है।
Comments