संस्कृति की रक्षा में यादवों की भूमिका अग्रणी :- राजेंद्र सिंह यादव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 September, 2021 17:06
- 782

prakash prabhaw news
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
संस्कृति की रक्षा में यादवों की भूमिका अग्रणी :- राजेंद्र सिंह यादव
तिलहर । कार्यक्रम आयोजक मनोज यादव ने सभी को वितरित किये पुरुष्कार यादव महासभा का एक अधिवेशन क्षेत्र के ग्राम बरीलालपुर में बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ |
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव एवं यादव महासभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव एवं संरक्षक रामनरेश यादव द्वारा श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व् दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा यादव समाज सदैव से ही संस्कृति एवं भारतीयता को बढ़ावा देने हेतु अपनी भूमिका में अग्रसर रहा है l मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने यादव से आवाहन करते हुए करते हुए समाज के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से कर्तव्य करने की अपेक्षा की l महासभा के संरक्षक रामनरेश यादव ने यादव समाज के युवाओं की उच्च शिक्षा पर विशेष बल दिया l विधान परिषद् के सदस्य अमित यादव उर्फ़ रिंकू ने भी अपने विचार रखे |कार्यक्रम आयोजक मनोज यादव ने अतिथियों का सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किये l
इस दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह , मैकू सिंह , अनुराग प्रधान , जयवीर सिंह , राजेश्वर सिंह , मंटूरी सिंह , बृजेश प्रताप , गुड्डू सिंह , सत्यपाल सिंह , रामलखन , संतोष कुमार, आयोजक मनोज यादव सहित सैकड़ों यदुवंशी महासभा में उपस्थित रहेंl कार्यक्रम अध्यक्ष बहादुर सिंह ने सभी का आभार प्रकट कर समापन की घोषणा की |
Comments