PPN
प्रतापगढ
05.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शराब व्यवसायी, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी द्वारा नकद धनराशि के परिचालन करते समय निर्धारित प्रारूप पर सूचना साथ रखें
वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ दीपक बाबू ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत शराब व्यवसायियों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी द्वारा नकद धनराशि लाने एवं ले जाने हेतु समस्त सम्बन्धित प्रतिष्ठान/फर्म निर्धारित प्रारूप/प्रपत्र पर सूचना साथ रखें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा नकद धनराशि को बैंक आदि में जमा कराने के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े व उड़नदस्ता टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम के द्वारा की जाने वाली जांच के दौरान उनके द्वारा नकद धनराशि के परिचालन से सम्बन्धित प्रपत्र दिखाया जा सके।
निर्धारित प्रारूप कोषागार कार्यालय, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय व जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
Comments