मोहनलालगंज में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल बंद, 80 छात्रों का भविष्य अधर में लटका
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 23 September, 2022 09:58
- 999

मोहनलालगंज में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल बंद, 80 छात्रों का भविष्य अधर में लटका
अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए थाने में की शिकायत
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई।
रिपोर्ट - सरोज यादव
मोहनलालगंज, लखनऊ।
मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के गौरा गांव में सूर्या सैनिक स्कूल के नाम से चल रहे नर्सरी से कक्षा आठ तक चलाए जा रहे बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल को अचानक स्कूल प्रशासन ने गुरुवार को बंद करने का तुगलकी फरमान सुना दिया। स्कूल प्रशासन के ऐसा करने से सूर्या सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले 80 बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक गया है। वहीं स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कड़ा विरोध जताते हुए मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि पूरा मामला मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के गौरा गांव स्थित सूर्या सैनिक स्कूल का है। जहां बीती जुलाई महीने में नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए कुल 80 नामांकन किए गए थे। लेकिन गुरुवार को अचानक स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचना दी कि स्कूल को तत्काल बंद किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन के इस तुगलकी फरमान जारी किए जाने के बाद बच्चों के अभिभावक आनन-फानन में स्कूल आ धमके। अभिभावकों ने अचानक से स्कूल प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस तुगलकी फरमान की वजह जाननी चाही तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से बातचीत करने से इंकार कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर अभिभावक मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर सूर्या सैनिक स्कूल के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
अभिभावकों का आरोप है की स्कूल के प्रशासन के पास कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं है स्कूल के पास ना तो मान्यता है और ना ही फायर एनओसी फिर भी कई महीनों से स्कूल संचालित हो रहा था। स्कूल बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी का शिकार मासूम बच्चे होंगे। सूर्या सैनिक स्कूल के बाहर बोर्ड पर इंग्लिश माध्यम से सीबीएससी बोर्ड लिखा हुआ है स्कूल के कोर्स के बारे में सैनिक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल एनडीए, सीडीएस, आरआईएमसी, इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स भी लिखा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बिना मान्यता के यह स्कूल इतने दिनों तक कैसे चलता रहा फर्जी लेटर पैड पर दे रहे आश्वासन नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन कोई भी वैधता से जुड़ा हुआ दस्तावेज नहीं दिखा रहा है और हमें फर्जी लेटर पैड पर आश्वासन दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी..
वहीं इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बगैर मान्यता के चल रहे सैनिक स्कूल की शिकायत मिली है पूरे मामले की जांच की जा रही है स्कूल ने जो फोर्स के नाम लिखे हैं वह पूरी तरह से गलत है स्कूल के पास किसी भी बोर्ड की मान्यता नहीं है जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
Comments