पुलिस ने पैदल घूम कर दिलाया आवाम को सुरक्षा का एहसास, की निडरता पूर्वक मतदान की अपील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 January, 2022 20:32
- 1336

पुलिस ने पैदल घूम कर दिलाया आवाम को सुरक्षा का एहसास, की निडरता पूर्वक मतदान की अपील
पी पी एन न्यूज
फतेहपुर
आगामी विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 को सकुशल निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने व क्षेत्र में कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था बनाए रखने के लिए खागा सीओ गया दत्त मिश्रा ने किशनपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ किशनपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील गाँव एकौरा, संगोलीपुर, रारी आदि गांवों में पैदल भृमण कर लोगो को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की।
इस दौरान सीओ गया दत्त मिश्रा ने ग्रामीणों से गाँव के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियो के बारे में भी विस्तृत जानकारी हाँसिल की।
उन्होंने मतदान के दौरान अथवा उससे पहले किसी प्रकार की अराजकता फैला मतदान की निष्पक्षता को भंग करने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों को चेताते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
इसी क्रम में बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने सी पी एम एफ निरीक्षक व जवानों के साथ क्षेत्र के संवेदनशील कस्बा बिन्दकी कस्बा, जोनिहा, खुर्माबाद, डीघ, तेंदुली, खजुहा चौराहा आदि में पैदल भृमण कर लोगो को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए बगैर किसी प्रलोभन के निडरता पूर्वक मतदान अवश्य करने की अपील की।
इसी क्रम में जाफरगंज सीओ संजय सिंह ने गाजीपुर थाना प्रभारी व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के बहादुरपुर, फुलवा मऊ, सेमरामऊ, खेसहन, चुरियानी, सिमौर समेत कस्बा गाजीपुर में पैदल भृमण क्षेत्रीय जनता को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए मतदान के दिन निडरता पूर्वक मतदान अवश्य करने की अपील की।
इस अवसर पर सीओ खागा गया दत्त मिश्रा, जाफरगंज संजय सिंह के अलावा थाना प्रभारी किशनपुर आशुतोष सिंह, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, गाजीपुर थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति समेत अर्ध सैनिक बल थाना व कोतवाली के महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments