पुलिसकर्मियों की तत्परता से 25 फीट गहरे सीवर में गिरी हुई डेढ़ साल की बच्ची की जान बची
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 May, 2020 18:56
- 3176

पुलिसकर्मियों की तत्परता से 25 फीट गहरे सीवर में गिरी हुई डेढ़ साल की बच्ची की जान बची, लोग कर रहे है सराहना
Report , विक्रम पांडेय
पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण 25 फीट गहरे सीवर में गिरी हुई डेढ़ साल की बच्ची की जान बच गई। बच्ची को इलाज के लिए भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। इस मामले में पब्लिक और पुलिसकर्मियों ने जिस समन्वय से और तत्परता से कार्रवाई की है, उसकी सराहना की जा रही है।
नोएडा के भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए लाई गई, डेढ़ साल की बच्ची स्वस्थ है, लेकिन दहशत में है। बच्ची की जान पुलिसकर्मियों की तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण ही बची है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना 49 के अंतर्गत चलने वाली पीआरवी को एक कॉलर बाल कृष्ण पाल ने सूचना दी थी सैमसंग कम्पनी गौर सिटी सोसायटी के पास सडक के किनारे बने एक 25 फिट गहरे सीवर में एक डेढ़ साल की बच्ची सीवर के अंदर गिरी हुई है, उसे निकालने के लिए पुलिस की सहायता चाहिए।
इस सूचना पर पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मीयो तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर के बताए स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से बड़े सावधानीपूर्वक सीवर में गिरी हुई बच्ची को बाहर निकाल लिया और उसे उपचार के लिए भंगेल स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर भर्ती करा दिया। बच्ची को उसके माता-पिता तक पहुंचाने पहुँचने का काम थाना 49 पुलिस कर रही है। पुलिस, कॉलर और स्थानीय लोगो की जमकर सराहना की जा रही है। जिसके कारण एक बच्चे की जान बच गई।
Comments