मो0नं0 9454418981, 9454418979 पूरी तरह से सक्रिय, निराश्रित/असहाय परिवार व व्यक्ति भूखा न रहे करे फोन काॅल
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 12 May, 2021 04:09
- 3516

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
मो0नं0 9454418981, 9454418979 पूरी तरह से सक्रिय, निराश्रित/असहाय परिवार व व्यक्ति भूखा न रहे करे फोन काॅल
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद स्तर पर कोविड कन्ट्रोल रूम संचालित हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश स्तर के साथ जनपद में भी लॉकडाउन प्रभावी है। लॉकडाउन अवधि में जनपद में कोई भी निराश्रित/असहाय व्यक्ति भूखा न रहे इस उद्देश्य से कोविड कंट्रोल रूम के नम्बर 9454418981, 9454418979 पूरी तरह से सक्रिय है। जिन पर जनपद के ऐसे निराश्रित/असहाय परिवार अथवा व्यक्ति जिनके पास खाद्यान्न की व्यवस्था न हो वह तत्काल फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते है।

Comments