पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा भरत मिलाप की परंपरा को कायम रखे हैं महेश गुप्ता 

पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा भरत मिलाप की परंपरा को कायम रखे हैं महेश गुप्ता 

पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा भरत मिलाप की परंपरा को कायम रखे हैं महेश गुप्ता 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

तिराहा बाजार में रामलीला के उपरांत प्रतिवर्ष संपन्न होती है यह परंपरा 



भरत मिलाप कार्यक्रम में पहुंचे राजकुमार अक्षय सिंह


शाहजहांपुर।  पुवायां,रामलीला के उपरांत प्रतिवर्ष तिराहा बाजार स्थित गुप्ता बर्तन भंडार प्रतिष्ठान पर होने वाली भरत मिलाप की लीला का कार्यक्रम शनिवार रात को संपन्न हुई।

भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ने भगवान् राम के सपरिवार चरण पखारकर आरती उतारी।

 पुवायां राज परिवार के राजकुमार अक्षय सिंह और नगर पालिका चेयरमैन संजय गुप्ता ने भी भगवान राम की आरती उतारी।

महेश गुप्ता ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारिका प्रसाद के उपरांत रघुनंदन प्रसाद के समय से चली आ रही भरत मिलाप की परंपरा सदियों पुरानी है। जिसे हम वर्षो से बखूबी निभाते आ रहे हैं।

भगवान राम लंका विजय के उपरांत अयोध्या वापस आते हैं तो रास्ते में भैया भरत से मिलकर प्रसन्न होते हैं। हमारे प्रतिष्ठान पर प्रतिवर्ष वनवासी वस्त्रों को त्याग कर रामचंद्र जी को सपरिवार राजसी वस्त्र आभूषण आदि पहना कर अभिनन्दन कर आरती उतारी जाती है।

इसके उपरांत मलाई लड्डू का सभी को प्रसाद वितरित किया जाता है।

इस अवसर पर राजकुमार अक्षय सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता , आर एस एस के जिला संघचालक डॉ राकेश मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष केके गुप्ता,पं.वासुदेव शास्त्री,सुरेश वर्मा ,मदन पाल, गंगाराम, डॉ. सारस्वत गुप्ता, मंगल मिश्रा, शशि अग्निहोत्री, प्रदीप शर्मा,अचल मिश्रा, विजय तन्हा, पंडित अनिल शास्त्री, अशोक पाण्डे, संजीव शुक्ला,लीचू गुप्ता, राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *