पोस्टर में मोदी अमित शाह नही मौजूद यूपी ट्वीटर हैंडल से गायब दिखा मोदी जी का फोटो
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 June, 2021 17:02
- 1521

PPN NEWS
Lucknow.
Report- Monu Safi
पोस्टर में मोदी अमित शाह नही मौजूद यूपी ट्वीटर हैंडल से गायब दिखा मोदी जी का फोटो
इसपर कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रमोद तिवारी का बयान ।
उत्तर प्रदेश के जो पोस्टर है भाजपा के जो लगे हुए थे मीडिया में सोशल मीडिया मे प्रचारित होते है देखकर ताज्जुब हो रहा है उसमें योगी जी के पोस्टर में नही है याब अमित शाह और मोदी जी यूपी प्रभारी राधामोहन जी कह रहे है सब ठीक ठाक है, क्या यही ठीक ठाक है, जब चार दिन पांच दिन जब सब ठीक ठाक था तो किस चीज़ का मंथन चल रहा था, जब ये दो नाम हट गए तो ये बता दीजिये की याब और कौन से दूसरे लगने जा रहे है ये बता दीजिये, आप आए है कुछ कहिये डरे क्यों है,उत्तर प्रदेश की जनता ने याब मन बना लिया है जिस दिन चुनाव होगा उत्तर प्रदेश से भारतिय जनता पार्टी पूरी तरह बेदखल हो जाएगी ।
Comments