प्रेक्षक राजेश कुमार मंझू ने की पत्रकार वार्ता जनता के लिए दूरभाष नंबर 9580429073 जारी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 January, 2022 19:20
- 543

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
प्रेक्षक राजेश कुमार मंझू ने की पत्रकार वार्ता जनता के लिए दूरभाष नंबर 9580429073 जारी
शाहजहाँपुर। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आदर्श आचार संहिता व कोरोना महामारी संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा,उक्त उदगार चुनाव आयोग द्वारा शाहजहाँपुर व ददरौल विधानसभाओं के लिए नियुक्त किये गए चुनाव प्रेक्षक राजेश कुमार मंझू ने पत्रकार वार्ता में कहे।उन्होंने आम जनता के लिए अपना दूरभाष नंबर 9580429073 जारी करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव संबंधित कोई बात, शिकायत,सुझाव, उक्त नम्बर पर शाम 3ः30 से 5ः30 बजे तक दे सकता है।अपना उद्देश्य स्पस्ट करते हुए मंझूने ने कहा कि इसके पीछे जनपद में विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आम जनमानस को भी जोड़ना व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है।चुनाव समयावधि में उनका निवास रिलायन्स गेस्ट हाउस, रोजा में रहेगा
Comments