परी आपकी रसोई में खुलने जा रहा है होम्यो होम

परी आपकी रसोई में खुलने जा रहा है होम्यो होम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदय वीर सिंह शाहजहांपुर

परी आपकी रसोई में खुलने जा रहा है होम्यो होम


समाजसेवी/ सपा नेता विनय अग्रवाल ने शहर को दी एक और नई सौगात 


शाहजहांपुर।  हनुमतधाम स्थित परी आपकी रसोई में होम्योपैथिक चिकित्सालय खुलने जा रहा जिसमे 5 रुपये का पर्चा बनेगा जिस पर्चे पर एक सप्ताह की दवाई मिल सकेंगी परी आपकी रसोई एक साल पूरा करने पर एक नई सौगात लेके आये है। परी आपकी रसोई के संस्थापक विनय अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवा निरंतर जारी रहेंगी कुछ लोग इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे थे। ये गलत है। मै निस्वार्थ सेवा करता हूँ करता रहूँगा इसके साथ ही परी आपकी रसोई हर गरीब परिवार को भोजन पहुंचाने काम कर रही है। एक और नई गाड़ी शहर में जल्द आ रही है। मेरा जो जनता से बादा था उसको पूरा करने का काम करेंगे हर आदमी को भोजन दबाई मिलेंगी विनय अग्रवाल हर समय समाज की सेवा को तत्पर रहते हैं। कोरोना काल में इन्होंने मेडिकल कॉलेज में लगातार दो माह तक तीनो टाइम निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया यह है। इनके द्वारा संचालित परी आपकी रसोई में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग ₹10 देखकर भरपेट भोजन करते हैं । साथ ही इनके परी मैरिज लॉन में जरूरतमंद व्यक्तियों की कन्याओं के लिए निशुल्क उपलब्ध है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *