पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन

पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन

PPN NEWS

पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन


कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं


संवाददाता सुनील मणि


नगराम , लखनऊ । नगराम के हरदोईया बाजार स्थित पंचशील शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह एवं अतिथि स्वागत समारोह कार्यक्रम सहित इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र एवं उपहार देकर विदाई दी गई । प्रबंधक व प्रधानाचार्य शिक्षकों सहित मुख्य अतिथियों ने परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया ।

मंगलवार को पंचशील शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज हरदोईया बाजार में होली मिलन समारोह व स्वागत समारोह एवं इंटर मीडिएट के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अमरेश रावत ,  जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी , ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज विनय वर्मा उर्फ डिंपल वर्मा सहित नगराम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमीम खान का इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु मिश्र ने स्मृति चित्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि विधायक अमरेश रावत ने बच्चों से कहा कि वह लगन और मेहनत से पढ़ाई कर लक्ष्य बनाकर परीक्षा में बैठे , जिससे मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सके ।

नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने कहा कि परिश्रम के बल पर ही मंजिल मिल सकती है , यहां से अर्जित ज्ञान के बल पर ही छात्र समाज एवं देश के विकास में योगदान दे सकते हैं । ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा ने छात्रों से कहा कि वह पुस्तक के साथ ही इंटरनेट की मदद से भी खुद को  अपडेट रखें ।

कार्यक्रम के दौरान शिवनंदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस. सी. मिश्रा 'ज्ञानी मिश्रा" ने इंटर के सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । उसके बाद बच्चों को पुरस्कृत भी किया । इंटर कॉलेज में समारोहों के दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।


कार्यक्रम में कामता रावत , आरपी सिंह , अशोक कुमार तिवारी , अभिषेक , दीपू बाजपेई , सुधांशु सिंह , बीजक प्रकाश , अनुपम शुक्ला , मनीष अवस्थी सहित पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के समस्त प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *