पीएम आवास योजना की हकीकत मोहल्ला गांधीनगर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 February, 2022 14:07
- 935

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पीएम आवास योजना की हकीकत मोहल्ला गांधीनगर
सभासद नाजरीन पत्नी मोहम्मद शरीफ के भी बन गए दो आवास, पात्र गरीब आज भी आवास योजना से वंचित
शाहजहांपुर। नगर पंचायत खुटार में प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत बिल्कुल उल्टी है। यहां पर इस योजना का लाभ गरीबों के बजाय अमीरों को ज्यादा पहुंचाया गया है। बात मोहल्ले की सभासद नाजरीन से ही शुरू करें, तो उनके उनके नाम एक आवास और एक आवास उनकी सास के नाम पर स्वीकृत हुआ है और दोनों आवास बनकर तैयार भी हो गए हैं। जबकि इनके मोहल्ले में रहने वाली बुजुर्ग बेवा शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय गुरुदयाल श्रीवास्तव, मझिले, जगदीश पुत्र रोहन, नन्हे कठेरिया, अनिल कुमार समेत कई लोग अपने परिवार के साथ टूटे, जर्जर, मकानों में पन्नी तानकर रहने को मजबूर हैं। जबकि इन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की आवश्यकता थी। लेकिन निजी स्वार्थ और सुविधा शुल्क की वजह से जिम्मेदारों ने इनसे मुंह मोड़ कर अपनी चाहतों और चढ़ावा चढ़ाने वाले धनाढ्य वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना ज्यादा उचित समझा। यही वजह है कि गांधीनगर मोहल्ले में सभासद ने अपना और अपनी सास के नाम पर आवास आवंटित कराया ही साथ ही अपने परिवार व बिरादरी के अन्य लोगों को भी इसका भरपूर लाभ पहुंचाया। जबकि वास्तविक पात्र इस योजना से आज भी वंचित है।
Comments