पाँच नलकूपों के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए स्टार्टर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 June, 2020 21:38
- 2141

पाँच नलकूपों के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाए स्टार्टर
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिन्दकी/ फतेहपुर
बीती रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र तेंदुली गाँव मे अलग अलग लगभग पाँच लोगों पप्पू सिंह, जगदीश सिंह, हाकिम सिंह तथा छेदा लाल तिवारी व पड़ोसी कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादन खेड़ा गाँव निवासी महेन्द्र सिंह के बोरबेल का ताला तोड़कर स्टार्टर केबल व अन्य कीमती उपकरण पार कर दिये।
सुबह बोरबेल पहुँचे सभी बोरबेल मालिक अपने अपने बोरवेलों के टूटे पड़े ताले व गायब सामान को देखकर अवाक रह गये।
जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
भुक्तभोगियों को मानें तो क्षेत्र में आये दिन घटने वाली चोरी की वारदात की असली वजह क्षेत्र के लगभग दो दर्जन स्थानों में पुलिसिया सरक्षण में सजने वाली जुआ की फड़ें हैं। जिन्हें बन्द करवाने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह नाकाम है।
घटना के बावत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जाँच व चोरों की सुरागरशी की जा रही है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments